Jabalpur Resort Murder Case: ब्रेकअप करने की गर्लफ्रेंड को दी सजा, हत्या कर बनाया वीडियो
Jabalpur News: MP के जबलपुर से दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में एक युवती की लाश मिली है. होटल में हुए युवती के क़त्ल का वीडियो भी सामने आया है. युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की है, जिसने गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद वीडियो भी बनाया है. वीडियो में हत्यारा बोलता हुआ नज़र आ रहा है कि "बेवफा को मार डाला". वीडियो में फिल्मी गाना भी बज रहा है. बताया जा रहा है कि युवती ब्रेकअप करना चाहती थी, जिससे नाराज होकर प्रेमी ने उसे मार डाला. युवती की लाश मेखला रिसोर्ट के रूम नंबर 5 में मिली. यह घटना जबलपुर तिलवारा थाना इलाके का है. देखें वीडियो