Maharastra: लड़कियों ने रची खुद की अपहरण की साजिद, BTS ग्रुप से मिलने साउथ कोरिया जाने का था प्लान
Maharastra Girls Planned Fake Kidnapping: महाराष्ट्र के धाराशिव से एक मामला सामने आ रहा है. यहां तीन लड़कियों ने खुद की अपहरण की प्लानिंग कर ली. इन लड़कियों की उम्र 11, 11 और 13 साल है. इन लड़कियों ने खुद पुलिस को फोन करके उन्हें अपहरण की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने इंवेस्टिगेशन कर लड़कियों का पता लगाया. पूछताछ में पता चला कि लड़कियां दक्षिण कोरिया के फेमस डांस ग्रुप BTS की फैन है और उनसे मिलने के लिए वहां जाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने पैसे भी चोरी किए हैं और अपने अपहरण का प्लान भी बनाया. देखें वीडियो..