Watch: CAA की खुशी में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने खेली होली, एक-दूसरे को लगाई अबीर
Pakistani Refugees Played Holi: CAA लागू होने के बाद पाकिस्तानी शरणार्थियों ने खुशी मनाई है. इस मौके पर मजनू के टीले के पास मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. वहीं शरणार्थियों ने खुशी में होली खेली. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो