Malaysia PM India Visit: PM मोदी ने गले लगाकर मलेशिया के PM अनवर इब्राहिम का किया स्वागत, सामने आई तस्वीर
Malaysia PM India Visit: मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने अनवर इब्राहिम का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वगत किया. PM मोदी ने गले लगाकर इब्राहिम का स्वागत गर्मजोशी से किया. इस दौरान दोनों के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. आपको बता दें पीएम इब्राहिम का दौरा दोनों देशों के संबंध के लिए महत्वपूर्ण है. देखें वीडियो..