Video: चप्पल पहन कर पैरों से की आलू की सफाई, बाजार में ऐसे बेचे जा रहे समोसे और सब्जी
Man Cleaning Potatoes with Feet: सोशल मीडिया पर एक स्वीट शॉप का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति आलू की सफाई पैरों से करता दिख रहा है. व्यक्ति ने चप्पल पहनी है और आलू से भरे बरतन पर चल रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, "बाजार में आलू पूरी की सब्जी खाने से पहले यह वीडियो देख लीजिए". ये वीडियो कुमार स्वीट कॉर्नर का बताया जा रहा है. देखें वीडियो..