Gomtinagar News: तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर बदमाशों ने कार को लगा दी आग, जानें पूरा मामला
Gomtinagar Car Fire Video: राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में दबंगों ने हद पार कर दी है. गोमतीनगर के विशालखंड में डीजे बजाने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुस कर कार में आग लगा दी. दरअसल विशालखंड निवासी मेजर अभिजीत सिंह के घर के पास मिलानो नाम का एक कैफे है, जहां रविवार रात को बर्थडे पार्टी हो रही थी, पार्टी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. अभिजीत के कैफे संचालकों को मना करने पर भी डीजे बंद नहीं हुआ, तब अभिजीत ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी. पुलिस ने डीजे बंद करा दिया, लेकिन पुलिस के जाते ही डीजे फिर से शुरु हो गया. इस बात पर दोनों के बीच बहस भी हुई और अभिजीत ने दोबारा पुलिस बुला दिया और डीजे बंद कराया. अभिजीत का कहना है कि पुलिस के जाने के बाद वे सो गए थे. तभी रात करीब 3.30 बजे बालकनी के पास से आग की लपटें उठती नजर आईं. अभिजीत गेट खोल कर बाहर पहुंचे तो कार धूं-धूं कर जल रही थी.