BJP में खुश हैं गांधी परिवार की बहु, बेटे को टिकट न मिलने पर मेनका गांधी ने तोड़ी चुप्पी
Maneka Gandhi News: पीलीभीत सीट से वरुण गांधी को टिकट न मिलने पर उनकी मां और सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी मेनका गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. BJP ने आगामी लोकसभी चुनाव में यूपी की पीलीभीत सीट से वरुण गांधी के बजाए योगी सरकार के मंत्री जिनित प्रसाद को टिकट दे दिया, जिसके बाद वरुण गांधी ने जनजा को भावुक पत्र लिखा, उन्होंने कहा कि उनका पीलीभीत से रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा. मेनका गांधी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, यह सवाल वरुण गांधी से ही पूछा जाना चाहिए. आगे उन्होंने ये भी कहा कि वे BJP में होने से खुश हैं. देखें वीडियो..