MMA Manipur Fighter Video: जीत के बाद भावुक हुए मणिपुर के MMA फाइटर, PM मोदी से लगाई गुहार
MMA Manipur Fighter Video: सोशल मीडिया पर मणिपुर के MMA फाइटर चुंगरेंग कोरेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चुंगरेंग कोरेन मणिपुर हिंसा पर भावुक होते दिखाई दे रहे हैं. फाइट जीतने के बाद चुंगरेंग PM मोदी से मणिपुर हिंसा को लेकर अपील करते नजर आ रहे हैं. चुंगरेंग ने कहा "यह मेरा विनम्र अनुरोध है. मणिपुर में हिंसा हो रही है. लगभग एक साल हो गया है. लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में हैं. इन राहत शिविरों में भोजन और पानी की कमी है. बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. भविष्य अस्पष्ट है. मोदी जी, कृपया एक बार मणिपुर का दौरा करें और राज्य में शांति बहाल करें." देखें वीडियो