Manish Kashyap News: रोती हुई मां से मनीष ने किया वादा, करूंगा ऐसा काम कि अब नहीं रोएगी कोई मां!
Manish Kashyap News: पटना के बेउर जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की पटना के सिविल कोर्ट में पेशी हुई, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खूब बयानबाजी की. वहीं उनकी मां उनसे मिलकर भावुक हो गईं. इस दौरान मनीष ने अपनी मां से कहा कि वे जेल से आकर कुछ ऐसा काम करेंगे की किसी भी मां के आंखों में आंसू ना आ पाए. देखें वीडियो