Muslim Graveyard : कब्र को नर्म ना रखने पर सख्त हुए उलेमा, कहा- संगमरमर से ना तराशें इसे
Concrete Graves : इस्लाम धर्म में मरने के बाद मृतकों की कब्रों को पक्का करने और उनको निशानी बनाने से मना किया गया है. इसके बाद भी भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में कब्रों को पक्का बनाने का काम जमकर हो रहा है. हालांकि अब इस चलन के खिलाफ उलेमा और मुफ्ती जन जागरुकता फैलाने के लिए आगे आ रहे हैं. देखें इस मुद्दे पर हमारी रिपोर्ट