Somalia Bomb Blast: अफ्रीकी देश सोमालिया में एक जोरदार बम धमाका, कई लोगों की हुई मौत
Somalia Bomb Blast: अफ्रीकी देश सोमालिया में एक जोरदार बम धमाका हुआ है. बम धमाके में कई लोगों की मौत हुई है. हमला सोमालिया के बेलेडवेयने शहर में हुआ. सिक्योरिटी चेक पोस्ट के पास धमाकाखेज से लदा ट्रक टकराया, जिसके बाद धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि वहां आसापास मौजूद गाड़ियां पूरी तरह तबाह हो गईं. देखें रिपोर्ट