Kannauj News: दाल की जगह बच्चों को परोसा गया उबला पानी, कन्नौज के स्कूल का दयनीय हाल
Kannauj News: यूपी के एक प्राइमरी स्कूल का दयनीय हाल देखने को मिला. सोशल मीडिया पर यूपी के कन्नौज जिले के प्राइमीर स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्चों को स्कूल में परोसे गए मिड डे मील में दाल की जगह उबला पानी दिया गया. बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देख लोगों ने नाराजगी दिखाई. देखें वीडियो..