भीड़ ने मुफ्ती खालिद को NIA कस्टडी से छुड़ाया; कहा `पहले ठोस सबूत दे, फिर उन्हें जाए`
Jhansi News: झांसी के मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा. वे झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपर कॉलोनी में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक वे विदेशी बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरीए दीनी तालीम देते हैं. NIA ने विदेशी फंडिंग की आशंका पर उन्हें पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया था. हालांकि इलाके के लोगों ने मुफ्ती खालिद को कस्टडी से छुड़ाया. लोगों का कहता था कि NIA पहले ठोस सबूत दे, फिर उन्हें ले जाए. देखें वीडियो..