Indigo Notice: रनवे पर बैठकर पैसेंजर्स ने खाया खाना, MoCA ने Indigo को दिया नोटिस
Indigo Notice: इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को MoCA के जरिए नोटिस जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर पैसेंजर्स के रनवे पर बैठकर खाना खाने का वीडियो वायरल होने के बाद. MoCA के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने मंगलवार को इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी कर घटना पर उनका जवाब मांगा है.