Modi Srinagar Visit: PM ने कश्मीरियों को किया संबोधित,कहा `धरती पर स्वर्ग आने की अनुभूति शब्दों से परे है`
Modi Srinagar Visit: श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में PM नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कश्मीर आने की खुशी जताई है. उन्होंने कहा, "धरती पर स्वर्ग आने की अनुभूति शब्दों से परे है..." देखें वीडियो