Mohammed Shami News: असल जिंदगी में Hero बने मोहम्मद शमी, हादसे का शिकार हुए लोगों की बचाई जान
Mohammed Shami News: क्रिकेट फील्ड के साथ-साथ अब मोहम्मद शमी असल जिंदगी में भी हीरो बन गए हैं. शनिवार को मोहम्म्द शमी ने कार हादसे का शिकार हो गए लोगों की जान बचाई. शमी शनिवार को उत्तराखंड के नैनीताल जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें एक कार मिली, जिसका एक्सीडेंट हो चुका था. एक्सीडेंट देखकर शमी ने कार में मौजूद लोगों की जान बचाई. इस मामले का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देखें वीडियो...