CM बनने पर मोहन यादव ने कहा, `मैं सामान्य कार्यकर्ता हूं, सेवक की तरह लूंगा इस जिम्मेदारी को`
New CM Mohan Yadav: BJP ने मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया है. मीडिया से बाद करते हुए मोहन यादव ने सीएम बनने की खुशी जताई है. उन्होंने कहा, "मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस ज़िम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है, जनता की सेवा की दिशा में काम करेंगे." देखें वीडियो..