LinkedIn Viral Post: मां की बीमारी के लिए दिए थे रुपये, शख्स ने डेढ़ साल बाद लौटाए, इंसानियत की दी मिसाल
LinkedIn Viral Post: इंटरनेट पर सामने आई एक घटना कुछ ऐसी जो आपको हैरान कर देगी और एक उम्मीद जगाएगी की दुनिया में इंसानियत अभी बाकी है. यह घटना कमल सिंह नाम के एक व्यक्ति की है जिसने लिंक्डइन पर कुछ ऐसा शेयर किया जो सोशल मीडिया पर तारिफे बटोर रहा है. कमल सिंह ने कुछ दिन पहले लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पैसे वापस मिलने के पीछे की कहानी बताई. पोस्ट को शेयर करते हुए कमल सिंह ने कहा कि उन्हें PhonePe पर एक रैंडम व्यक्ति से ₹201 प्राप्त हुए. जब उन्होंने बातचीत को आगे बढ़ाया, तो पता चला कि उन्होंने लगभग 1.5 डेढ़ साल पहले उस व्यक्ति को 201 रूपये दिए थे. यह रुपये उसने सोशल मीडिया पर एक फंड रेजिंग अपील को पढ़ने के बाद दिए थे. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो