Moradabad: लक्मे ऐकेडमी के नाम पर हो रहा मेकअप जिहाद, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Moradabad News: मुरादाबाद मे लक्मे ऐकेडमी के नाम पर मेकअप जिहाद करने में लगी रक्षन्दा खान और उसके पति शाहनवाज को पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोप है कि इस ऐकेडमी में छात्र-छात्राओँ को प्रलोभित करके धर्म परिवर्तन के लिए कहा जाता था. वहीं आरोपी बताई गई रक्षन्दा खान ने आरोपो को गलत बताते हुए, उल्टा छात्र छात्राओं पर ही ठीकरा फोड दिया है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है. देखें वीडियो...