`मौलाना लिखने में अटकता था पेन`, उज्जैन के 3 गांवों का नाम बदलने पर बोले सीएम मोहन यादव
Ujjain Village Name Changed: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया. उन्होंने मौलाना का नाम विक्रम नगर, गजनीखेड़ी का नाम चामुण्डा माता नजर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर रखा है. इस दौरान उन्होंने मौलाना का नाम बदलने पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा मौलाना गांव का नाम लिखने में पेन अटकता था. देखें वीडियो..