Video: G7 से पहले इटली की संसद में हुआ बवाल, सांसदों के बीच चले लात-घूंसे
Italy Parliament Fight: इस साल G7 की 50वीं बैठक इटली में आयोजित की जा रही है. बैठक में कई देशों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति पहुंच रहे हैं. वहीं विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित भारत के PM नरेंद्र मोदी इटली पहुंच चुके हैं. लेकिन जहां एक तरफ G7 चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ इटली के संसद में बुधवार को सांसदों के बीच मारपीट शुरू गई. जानकारी के मुताबिक कुछ क्षेत्रों को स्वायत्तता देने से जुड़े एक बिल को लेकर संसद के भीतर विवाद शुरू हो गया. बिल का समर्थन और विरोध करने वाले सांसद एक दूसरे पर लात-घूसा चलाने लगें. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो