सुप्रीम कोर्ट में मल्टी-फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन, CJI ने कहा `ये एक बहु-सुविधा केंद्र है`
CJI inaugurated Multi Facilitation Center: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य परिसर, C-IN गेट के पास, यूको बैंक के सामने नव निर्मित 'मल्टी-फैसिलिटेशन सेंटर' का उद्घाटन किया. CJI ने इस मल्टी फैसिलिटेशन सेंटर के फायदे भी बताए. उन्होंने कहा, "यह एक बहु-सुविधा केंद्र है जिसे न्याय तक पहुंच मिशन के रूप में स्थापित किया है." देखें वीडियो..