Mumbai Hoarding Collapse: पेट्रोल पंप पर विशाल होर्डिंग गिरने से हादसा; 14 लोगों की हुई मौत, 74 जख्मी
Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से भयंकर हादसा हो गया है. यह होर्डिंग करीब 17,040 वर्ग फुट का था. पेट्रोल पंप पर गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 74 जख्मी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. होर्डिंग में दबे लोगों को NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया. देखें