नॉइस पॉल्यूशन से बचने के लिए मुंबई पुलिस की पहल, चलाया जा रहा `नो हॉन्किंग` अभियान
Mumbai Noice Pollution Campaign: मुंबई में नॉइस पॉल्यूशन से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने एक अहम पहल शुरू की है. इसके तहत मुंबई में 'नो हॉन्किंग' अभियान चलाया जा रहा है. मुंबई के जेजे फ्लाईओवर और भिंडी बाजार क्षेत्र में ये खास अभियान शुरू हुआ. इन इलाकों में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा है, जिसके कारण वहां नॉइस पॉल्यूशन काफी बढ़ जाता है. अभियान के बारे में DCP प्रवीण मुंडे से जानें...