अंग्रेजों के खिलाफ पहला फतवा जारी करने वाले मुफ़्ती, जिन्हें मिली काला पानी की सज़ा
Independence Day Story: अंग्रेजों के अत्याचारों से परेशान होकर, मुसलमानों को जागरुक करने के लिए "अल्लामा फ़ज़ले-हक़ खैराबादी" ने अंग्रेजों के खिलाफ पहला फतवा जारी किया था. फतवे में खैराबादी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को अंग्रेजों के खिलाफ चल रहे विद्रोहों में शामिल होने की अपील की थी. इस वीडियो में जानें इनकी पूरी कहानी..