Gurugram News: नूंह हिंसा के दौरान शौकत अली ने बचाया गुरुकुल, जमकर हो रही तारीफ
Gurugram News: नूंह हिंसा के दौरान भादस गांव के सरपंच शौकत अली ने बेहद बहादुरी का काम किया है. हिंसा के दौरान लोगों की भीड़ ने गांव में मौजूद गुरुकुल पर हमला किया. लेकिन शौकत अली ने हिंसकों की भीड़ को गांव वालों के साथ मिलकर खदेड़ दिया. देखें पूरा मामला....