वो मुस्लिम महिला क्रांतिकारी, जो `हिन्दुस्तान अमर रहे` का नारा लगाकर हो गई थी शहीद
Independence Day Story: कानपुर की नाचने गाने वाली महिला अज़ीज़न बेगम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की बलिदानी महिलाओं में से एक हैं. दुर्भाग्यवश अजीजन को कानपुर आकर मशहूर तवायफ़ उमराव जान अदा के साथ नाचने गाने का काम करना पड़ा. हालांकि यहां से ही उनको नई राह मिली. नाना साहब के आह्वान पर अजीजन ने अंग्रेज़ों से टक्कर लेने का फैसला किया. इस वीडियो में जानें अज़ीज़न की पूरी कहानी...