Indian NASA Scientist: आजमगढ़ का एक मामूली लड़का, कैसे बना NASA का सफल साइंटिस्ट, बनाया दुनिया का सबसे फास्ट कैमरा!

रीतिका सिंह Wed, 14 Jun 2023-2:02 pm,

Indian NASA Scientist: यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले योगेश्वर नाथ ने दुनिया के सबसे तेज कैमरे का इजाद किया है. आमतौर पर 40 fps से 60 fps (Frame Per Second) तक के कैमरे मार्किट में मौजुद होते हैं. लेकिन आजमगढ़ के योगेश्वर और उनकी टीम ने ऐसा कैमरा बनाया है, जो कि12.5 बिलियन फ्रेम पर सेकेंड को शूट करता है. इतना ही नहीं योगेश्वर 2019 से नासा में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे भारत में भी उन्नत टेकनॉलोजी डेवलप करने के लिए IIT इंदौर और IIT कानपुर में रिसर्च कर रहे हैं. जी सलाम की टीम ने योगेश्वर का इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने अपनी आजमगढ़ से नासा तक का सफर और अपने कैमरे के बारे में बहुत सारी बातें बताई, देखें पूरा इंटरव्यू

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link