Nashik: जेल से निकलने के जश्न में निकाली रैली, पुलिस ने फिर पहुंचाया जेल
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक से एक मामला सामने आ रहा है. जेल से निकलने के बाद शख्स के जश्न मनाने से उसे पुलिस ने उसे फिर जेल में डाल दिया. दरअसल MPDA के तहह संदिग्ध अपराधी हर्षद पाटनकर को 23 जुाई को जेल से रिहा किया गया, जिसके बाद उसके समर्थकों ने जश्न मनाया. उन्होंने अंबेडकर चौक साधु वासवानी रोड-शरणपुर रोड से बाइक रैली निकाली और हर्षद पाटनकर का जोरदार स्वागत किया. इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया. वहीं जिस कार से रैली निकाली गई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...