Creators Award: ड्रू हिक्स को मिला बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर का अवार्ड, कहा `मैं भारत का नाम रोशन करना चाहता`
Creators Award: देश में पहली बार भारत मंडपम में 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड' कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत के क्रिएटर्स को सम्मानित किया. इस दौरान PM मोदी ने ड्रू हिक्स को भी सम्मानित किया. ड्रू हिक्स को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर के अवॉर्ड से नवाजा गया. देखें वीडियो