Nitish Kumar Resign: बिहार राजनीति पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य, `विभीषण` से की नीतीश की तुलना
Nitish Kumar Resign: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बयान दिया है. उन्होंने नीतीश की तुलना विभीषण की है. उन्होंने कहा, "जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है. राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था, जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है." देखें वीडियो