Video: प्ले स्कूल के वॉशरूम में बल्ब होल्ड में छुपाया गया हिडन कैमरा, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार
Noida News: नोएडा का एक मामला सामने आ रहा है, जहां एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में संचालक ने हिडन कैमरा लगा दिया. कैमरा बल्ब होल्डर के अंदर फिट किया गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और संचालक को गिरफ्तार कर लिया. देखें वीडियो..