Noida: अमूल की वैनिला आइसक्रीम में निकला कनखजूरा, महिला को ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ा महंगा
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में दीपा नाम की एक महिला को ऑनलाइन आइसक्रीम मंगाना महंगा पड़ गया. महिला ने ऑनलाइन अमूल की वैनिला मैजिक आइसक्रीम मंगाई थी. लेकिन महिला तक चौंक गई जब उसे आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा मिला. इससे पहले भी मुंबई से इस तरह का मामला सामने आया था, जहां एक शख्स को आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिली थी. देखें वीडियो