Nushrat Bharucha Diwali Puja: दिवाली पूजा करने पर जमकर ट्रोल हुईं नुसरत भरूचा, लोगों ने कहा, `Ex Muslim`
Nushrat Bharucha Diwali Puja: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टग्राम पर इंस्टग्राम पर दिवाली का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे दिवाली पूजा कर रही है. नुसरत ने भगवान गणेश की आरती की और प्रार्थना भी किया. वीडियो देखकर जहां कई लोग नुसरत को दिवाली की बधाई दे रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. नुसरत के पोस्ट पर कई नेगेटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं. कोई उन्हें "Ex Muslim" कह रहा, तो कोई कह रहा कि "फेम पाने के लिए कुछ भी करते हैं लोग". देखें वीडियो..