WATCH: डेढ़ साल की बच्ची ने दिग्गज सिंगर हरिहरन को दी मात, `तू ही रे` गाने पर छेड़े सुर
Girl Singing Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डेढ़ साल की छोटी सी बच्ची बड़े ही प्यार से गाना गा रही है. बच्ची दिग्गज सिंगर हरिरन का गाना "तू ही रे" गा रही है. उसके हाथ में स्पीकर है और वो गाने के लिरिक्स को सुनकर गाना गाने की पूरी कोशिश कर रही है. बच्ची की मासूमियत और सुरीली आवाज लोगों का दिल जीत रही है. देखें वीडियो