Lahore: अरबी प्रिंट वाले कपड़े पहनने पर हुआ बवाल, पाकिस्तानी महिला पर भड़की भीड़
Lahore News: पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. पाकिस्तान के लाहौर में एक महिला के अरबी प्रिंट वाले कपड़े पहनने पर बवाल शुरू हो गया. महिला की कुर्ती पर अरबी में कुछ लिखा था, जब वे बाजार में घूम रही थी. तभी लोगों ने उन्हें देख कर आपत्ती जताई. इतना ही नहीं भीड़ ने महिला पर हमला कर दिया और महिला का सिर कलम करने की बात करने लगे. सोशल मीडिया पर इस मामले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में महिला को किसी रेस्तरां में डरी सहमी बैठे देखा जा रहा है और उसके आस-पास लोग महिला को सजा देने के लिए चीखते दिखाई दे रहे हैं. दूसरे वीडियो में महिला पुलिस पीड़ित महिला को रेस्तरां से ले जाते दिख रही है. देखें वीडियो