इतनी बदल चुकी हैं TV एक्ट्रेस रश्मि देसाई कि पहचानना हुआ मुश्किल; पैप्स ने कर दिया ये कमेंट
Rashmi Desai Viral Look: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के लुक पर पैप्स ने कमेंट किया है. रश्मि कैजुअल आउटफिट में स्पॉट हुई, तभी पैप्स ने उनके लुट पर कमेंट किया. पैप्स ने रश्मि को कहा कि "बहुत चेंज हो गए हो आप". इस बाद पर रश्मि ने कुछ खास रिएक्ट नहीं किया. आपको बता दें पहले की तुलना में रश्ति थोड़ी हेल्दी नजर आ रही है. देखें वीडियो