Rajouri Terror Attack: पाकिस्तान से `आर-पार की जंग` चाहते हैं बॉर्डर पर रहने वाले लोग
रमेश बाली: जम्मू-कश्मीर के पुंध जिले में आतंकी हमलों को लेकर प्रदर्शन जारी है. राजौरी के डांगरी में हुए हमलों के वजह से पुंछ के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुंछ में सभी सामाजिक संगठनों ने मिल कर दुकानें, दफ्तर और ट्रांसपोर्ट को भी बंद कर रखा है. लोग जम्मू पुंछ हाईवे को बंद करके प्रदर्शन कर रहें हैं और सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा फैसला लेने की मांग कर रहें हैं. हमारे संवाददाता रमेश बाली ने लोगों से उनकी मांगो के बारे में बात की. देखें