Vulture In Kanpur: कानपुर में मिला सैकड़ों साल पुराना हिमालयन गिद्ध, देख हैरान हुए लोग!
रीतिका सिंह Fri, 13 Jan 2023-12:51 pm,
Kanpur News: कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बना हुआ है. धरती की प्राकृतिक सफाईकर्मी और वातावरण को बेहतर बनाने की भूमिका निभाने वाले गिद्धों की संख्या तेजी से कम हो रही है. ऐसे में प्रदेश में गिद्ध मिलना अहम बात है. बताया जा रहा हैं कि यह एक विलुप्त हो चुका गिद्ध है, जो हिमालय की 13 हजार फीट की ऊंचाई पर पाया जाता रहा है और अब लगभग खत्म हो चुका है. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों वर्ष है. गिद्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और फिलहाल जीव संरक्षण के लिए कानपुर वन विभाग की टीम ने इसे चिड़ियाघर भेज दिया है.