Ramazan 2024: रमजान में इन चीजों से रोजेदार को करना चाहिए परहेज, वरना रोजा नहीं होगा मुकम्मल
Ramazan 2024: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस्लाम की बुनियाद जिन पांच चीजों पर टिकी है, उनमे से रोजा एक है. हर बालिग मुसलमान मर्द-औरत पर रोजा फर्ज है. रोज़ा सर न खाने और पीने का नाम नहीं है. रोज़े की हालत में बहुत सी बातों से परहेज करना होता है. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो रोज़े का मकसद पूरा नहीं होगा. आइये जानते हैं, वो कौन सी चीजे हैं जिनसे रोजेदार को बचना चाहिए. देखें वीडियो