PM मोदी ने सुनाई 99 नंबर लाने वाले बच्चे की कहानी, ठहाके लगाकर हंसने लगे BJP नेता
PM Modi Speech: PM मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने 99 नंबर लाने वाले एक बच्चे की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, "मुझे एक घटना याद है, एक लड़का था जिसके 99 नंबर आए थे और वह सबको दिखाता था. लोग जब 99 नंबर सुनते थे तो उसे बहुत प्रोत्साहित करते थे. तभी एक टीचर आए और बोले क्यों हो तुम. मिठाई बांट रहे हैं? उसे 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 अंक मिले हैं. अब उस बच्चे को कौन समझाएगा कि तुमने असफलता में विश्व रिकॉर्ड बनाया है." देखें वीडियो..