PM Modi ने शेयर किया खुद पर बना Meme Video, कहा, `डांस करत देखकर अच्छा लगा`
PM Modi Meme Video: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे डांस करते नजर आ रहे हैं. खुद पर बना मीम वीडियो को पीएम ने X पर शेयर किया है. देखें वीडियो...