Banas Dairy Inauguration: PM मोदी सबसे बड़े डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
Banas Dairy Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे डेयरी प्लांट बनास डेयरी का उद्घाटन करेंगे. बनास डेयरी अमूल का सबसे बड़ा प्लांट होने वाला है, जिससे करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. ये प्लांट 622 करोड़ की लागत से बना है. प्लांट करखियांव के एग्रो पार्क में 30 एकड़ में बना है. ये प्लांट बनने से पूर्वांचल के किसानों और गोपालको की आय दोगुनी होगी. देखें वीडियो