YashoBhoomi Inauguration: अपने जन्मदिन के दिन PM मोदी ने देश को दिया ये बड़ा तोहफा, `यशोभूमि` का किया उद्घायन
YashoBhoomi Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'यशोभूमि' का उद्घाटन किया है. PM ने अपने जन्मदिन के दिन पूरे दिश को ये तोहफा दिया है. दिल्ली के द्वारका में बना ये 'यशोभूमि' सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (IICC) है. आज 'यशोभूमि' के पहले चरण का उद्घाटन किया गया है. देखें वीडियो