बहराइच जा रही मुनव्वर राणा की बेटी को पुलिस ने रोका, हिंसा प्रभावित इलाकों में जा रही थी सपा नेत्री
Bahraich News: बहराइच के Maharajganj जा रही सपा नेत्री सुमैया राणा को पुलिस ने रोक लिया. वह मशहूर शायर स्वर्गीय मुनव्वर राणा की बेटी है. सुमैया महाराजंग के हिंसा प्रभावित इलाकों में जा रही थी. पुलिस द्वारा रोकने पर सुमैया ने तंज करते हुए वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, "इतनी सक्रियता उस दिन दिखाई होती तो हिंसा न होती". देखें वीडियो..