Delhi: प्रदूषण मंत्री ने BJP को बताया बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार, कहा `BJP के निकम्मेपन की मार झेल रही दिल्ली`
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की जिम्मेदार BJP और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को बता रही है. इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी BJP को बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि "भाजपा सरकारों के निकम्मेपन की मार दिल्ली झेल रहा है". देखें वीडियो..