Jasra Railway gate Fall: लोगों पर गिरा रेलवे फाटक, सिर पर चोट लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
Jasra Railway gate Fall: यूपी के प्रयागराज से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जसरा रेलवे फाटक पर जब लोग फाटक पार कर रहे थे. तब गेट नंबर 424 का एक क्रॉसिंग बार अचानक लोगों पर गिर गया. हादसे में एक बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट सगी है. उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है. वहीं कई लोगों की जान बाल-बाल बची. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..