Prayagraj: पंक्चर बनाने वाला शहजाद अहमद बना जज, पहले प्रयास में पास की UP PCS-J की परिक्षा
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के अहद अहमद ने पहली कोशिश में पीसीएस की परिक्षा पास कर ली है. 30 अगस्त को आए यूपी में पीसीएस यानी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की भर्ती के नतीजे जारी हुए, उसमें अहम अहमद का भी नाम है. अहमद के पिता साइकिल में पंक्चर बनाने का काम करते है और उनकी मां महिलाओं के कपड़े सिलती है. खाली समय में अहमद भी पिता और माता का हाथ बटाते हैं. अहमद की कामयाबी से पूरा परिवार बहुत खुश है. देखें रिपोर्ट