South Korea Leader Stabbed: दक्षिण कोरिया में विपक्षी दल के प्रमुख नेता पर हमला, चाकू से गर्दन पर किया वार
South Korea Leader Stabbed: दक्षिण कोरिया में विपक्षी दल के प्रमुख नेता ली जे-म्युंग पर हमला हुआ है. बुसान के दौरे के वक्त अज्ञात हमलावर ने जे-म्युंग पर चाकू से हमला किया. हमले के वक्त जे मीडिया से बात कर रहे थे. हमलावर ने उनकी गर्दन पर चाकू से वार किया. हमले में घायल हुए ली जे-म्युंग को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.