Karnataka: `अजान के वक्त भजन` विवाद पर हिंदू पक्ष का विरोध प्रदर्शन शुरू, मौके पर पहुंची पुलिस
Karnataka: रविवार को कर्नाटक में हुए विवाद के बाद अब हिंदू पक्ष का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु में अजान के वक्त भजन चलाने को लेकर कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. अब हिंदू पक्ष इस विवाद पर सिद्दन्ना लेआउट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. हालांकि पुलिस सिद्दन्ना लेआउट पहुंच चुकी है. इस प्रदर्शन में पिटाई खाने वाला दुकानदार भी शामिल है, मीडिया से बात करते हुए उसने कहा, "रविवार को हुई घटना में अगर मेरे साथ कोई गंभीर घटना घट जाती तो जवाबदेह कौन होता? अच्छा लग रहा है कि लोग मेरा समर्थन करने के लिए यहां आए हैं..." देखें वीडियो